जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू होने के साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी भी निरंतर रूप से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अनलॉक के साथ ही पुलिस ने वापस पहले की तरह काम करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते अपराधियों, परिवादी सहित अन्य लोगों के संपर्क में आने से भी पुलिसकर्मियों में संक्रमण फैल रहा है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की बात करें तो लगभग 125 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है और कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है. पुलिसकर्मियों में फैल रहे संक्रमण को लेकर ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस आप वापस पहले की तरह कानून व्यवस्था कायम रखने में ड्यूटी पर तैनात है और ऐसे समय में पुलिस किसी न किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हो रही है. पुलिस कमिश्नर के ईस्ट जिले की बात करें तो अब तक 80 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 30 से 35 अभी भी एक्टिव केस है और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.