राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में अब तक 115 से अधिक पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जोधपुर में आए दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. अनलॉक के बाद से ही जिले के पुलिसकर्मी अपने काम पर लौट चुके हैं, जिसके कारण लोगों के संपर्क में आने से सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी

By

Published : Sep 12, 2020, 7:35 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू होने के साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी भी निरंतर रूप से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अनलॉक के साथ ही पुलिस ने वापस पहले की तरह काम करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते अपराधियों, परिवादी सहित अन्य लोगों के संपर्क में आने से भी पुलिसकर्मियों में संक्रमण फैल रहा है.

कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की बात करें तो लगभग 125 से अधिक पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है और कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है. पुलिसकर्मियों में फैल रहे संक्रमण को लेकर ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस आप वापस पहले की तरह कानून व्यवस्था कायम रखने में ड्यूटी पर तैनात है और ऐसे समय में पुलिस किसी न किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हो रही है. पुलिस कमिश्नर के ईस्ट जिले की बात करें तो अब तक 80 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 30 से 35 अभी भी एक्टिव केस है और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

वहीं दूसरी तरफ जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पश्चिम जिले की बात की जाए तो पश्चिम जिले में भी लगभग 25 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से तीन या चार पुलिसकर्मी ही एक्टिव केस में है, बाकी सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों पर जोधपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सभी पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर निरंतर रूप से जांच की जा रही है. साथ ही अगर किसी पुलिसकर्मी को अन्य कोई बीमारी है तो उसका भी इलाज करवाया जा रहा है.

पढ़ें-Special: जोधपुर में लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, खाद्य पदार्थों में बढ़ा मिलावट का स्तर

डीसीपी ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों को जोधपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से अपने स्तर पर ही ऑक्सीमीटर सहित अन्य दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे कि वो जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी से ठीक हो सके और ड्यूटी पर तैनात हो सके. देखा जाए तो अनलॉक के साथ ही अब पुलिस वापस अपने पुराने काम पर लौट चुकी है और यही एक कारण है कि पुलिसकर्मी ज्यादा से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details