राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : करवड़ पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मूलराज सिंह की कोरोना से मौत - जोधपुर न्यूज़

जोधपुर के करवड़ पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मूलराज सिंह की रविवार सुबह कोरोना से मौत हो गई. पुलिस आयुक्तालय के पुलिसकर्मी की मौत के बाद सभी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Policeman death, Covid-19 in Jodhpur, जोधपुर न्यूज़
जोधपुर के करवड़ पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक की कोरोना से मौत

By

Published : Sep 6, 2020, 7:43 PM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है. शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच चुका है. शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, रविवार सुबह जोधपुर के करवड़ पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक मूलराज सिंह की कोरोना से मौत हो गई.

जोधपुर के करवड़ पुलिस थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक की कोरोना से मौत

पढ़ें:उदयपुर में सामने आए 39 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2,995 पर

54 साल के सहायक उप निरीक्षक मूलराज सिंह मूल रूप से नागौर जिले के रहने वाले थे और 27 अगस्त को सैंपल लेने के दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए 29 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उनकी कोरोना मौत हो गई.

पढ़ें:SMS अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी, सामने आ रही चौंकाने वाली बात

पुलिसकर्मी की मौत के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे और उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत शव सुपुर्द किया गया. वहीं, जोधपुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिसकर्मी की मौत के बाद सभी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1,130 लोगों की हुई हुई मौत

राजस्थान में रविवार दोपहर तक को कोरोना के 726 नए मामले सामने आए. वहीं, बीते कुछ घंटों में 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90,089 पर पहुंच गया है. जबकि, प्रदेश में अब तक कोरोना से 1,130 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details