जोधपुर.जन्मदिन मनाने का शौक तो सभी को होता है, चाहे वह बच्चे हो या बड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाना की ओर से एक नवाचार करते हुए सभी थानों में एक पहल शुरू की गई है. जहां पुलिस थानों में कार्य कर रहे सिपाहियों और अन्य अधिकारियों के जन्मदिन अब पुलिस थानों में केक काटकर मनाए जाएंगे. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर पुलिस थाने में नवाचार करते हुए यह पहल शुरू की गई है. दिसंबर माह में अभी तक लगभग तीन पुलिस कांस्टेबलों के जन्मदिन पुलिस थानों में मनाए जा चुके है.
देव नगर थाना अधिकारी सत्य प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान पुलिस के मुखिया की ओर से निर्देश दिए गए है कि पुलिस थानों में कुछ नवाचार किए जाए, जिस को ध्यान में रखते हुए उनके पुलिस थाना क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी सिपाहियों और अधिकारियों के जन्मदिन के अवसर पर पुलिस थानों में ही केक कटवा कर उनके जन्मदिन मनाए जाते हैं. क्योंकि पुलिसकर्मी जन्मदिन के दिन भी ड्यूटी पर रहते हैं और वे देर रात तक घर नहीं पहुंच पाते, जिस को ध्यान में रखते हुए देव नगर थाना पुलिस की ओर से यह शुरुआत की गई है.
पढ़ें- 70 साल की उम्र में ठुमके लगाते डांसिंग डॉक्टर, लोगों को खूब भा रहे