राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी की नजर...जनसहयोग से गलियों, नाकों पर पुलिस लगवाएगी कैमरे - जोधपुर की खबर

नये साल पर शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. पुलिस प्रशासन ने ऑपरेशन 'इनसाइट' के तहत शहर के ज्यादा से ज्यादा इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

cctv installation in jodhpur, जोधपुर के कई इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी
सीसीटीवी से पुलिस रखेगी नजर

By

Published : Jan 14, 2021, 4:21 PM IST

जोधपुर. शहर में चोरी, नकबजनी, बैग लिफ्टिंग सहित कई अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज सजग प्रहरी के तौर पर भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अब जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने नए साल में ऑपरेशन 'इनसाइट' के तहत शहर के ज्यादा से ज्यादा इलाके को सीसीटीवी कैमरे के दायरे में लाने की कवायद शुरू की है. पुलिस का मानना है कि 2019 के मुकाबले 2020 में इस तरह के अपराधों में कमी आई है, ऐसे में अपराध पर शिकंजा कसे रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछ जाता है तो आए दिन हो रही वारदातों पर लगाम लग सकेगी और बदमाशों में भी पकड़े जाने का डर बढ़ेगा.

सीसीटीवी से पुलिस रखेगी नजर

इसके लिए पुलिस स्थानीय निवासियों, वाणिज्यिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, शोरूम और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल लोगों का सहयोग ले रही है. जिससे न केवल संस्थानों के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगेंगे बल्कि लोगों की आवाजाही पर भी निगरानी रखी जा सकेगी. सड़क का बड़ा हिस्सा कैमरे की पहुंच में रहेगा तो कोई घटना होने पर आसानी से आरोपियों का पता लगाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : वन और वन्यजीवों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा...80 फीसदी वन मंडलों में बैरक तक नहीं

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्र सिंह यादव बताते हैं कि पुलिस कमिश्नर की पहल और लोगों के सहयोग से यह प्रयास किया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के प्रमुख इलाकों जहां पर अभय कमांड से कनेक्टेड कैमरे नहीं लगे हैं, वहां पर स्थानीय स्तर पर कैमरे लगाए जाएं.

इस प्रकार हुईं घटनाएं

प्रमुख तथ्य

  • अभय कमांड से कनेक्ट है 800 हाई रेसोल्यूशन कैमरे
  • हर थाना क्षेत्र में स्थानीय स्तर गलियों में लगाने की कवायद

फैक्ट्स

घटनाएं वर्ष 2019 वर्ष 2020
लूट 89 26
वाहन चोरी 1487 1029
अन्य चोरी 499 293
नकबजनी 360 282

ये रहे खास बिंदु

आईपी कैमरे मोबाइल से सुपरविजन

पुलिस आमजन के सहयोग से सार्वजनिक क्षेत्र को कवर करने के लिए जो कैमरे लगवा रही है वे आईपी श्रेणी के हैं, जो इंटरनेट से जुड़ने के बाद मोबाइल पर भी देखे जा सकते हैं. पुलिस को भी इनका एक्ससेस दिया जा रहा है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे फुटेज देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : रफ्तार पर 'ब्रेकर' साबित हो रहा NH 79...'अढाई कोस' की चाल पर हाल-ए-नजर

अभी 800 कैमरे से हो रही निगरानी

जोधपुर पुलिस अभय कमांड के माध्यम से घटनाओं पर नजर रख रही है. यह कैमरे शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों और नाकों पर लगाए गए हैं. इसके अलावा थाना क्षेत्र में लगाई जाने वाली पुलिस के कैमरे से उसी थाना क्षेत्र में निगरानी की जाती है लेकिन अब बड़े स्तर पर आमजन की ओर से सार्वजनिक जगहों को कवर करने के लिए कैमरे लगाकर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण करने की कवायद में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details