जोधपुर. शहर में चोरी, नकबजनी, बैग लिफ्टिंग सहित कई अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज सजग प्रहरी के तौर पर भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अब जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने नए साल में ऑपरेशन 'इनसाइट' के तहत शहर के ज्यादा से ज्यादा इलाके को सीसीटीवी कैमरे के दायरे में लाने की कवायद शुरू की है. पुलिस का मानना है कि 2019 के मुकाबले 2020 में इस तरह के अपराधों में कमी आई है, ऐसे में अपराध पर शिकंजा कसे रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछ जाता है तो आए दिन हो रही वारदातों पर लगाम लग सकेगी और बदमाशों में भी पकड़े जाने का डर बढ़ेगा.
इसके लिए पुलिस स्थानीय निवासियों, वाणिज्यिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, शोरूम और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल लोगों का सहयोग ले रही है. जिससे न केवल संस्थानों के बाहर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगेंगे बल्कि लोगों की आवाजाही पर भी निगरानी रखी जा सकेगी. सड़क का बड़ा हिस्सा कैमरे की पहुंच में रहेगा तो कोई घटना होने पर आसानी से आरोपियों का पता लगाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : वन और वन्यजीवों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा...80 फीसदी वन मंडलों में बैरक तक नहीं
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्र सिंह यादव बताते हैं कि पुलिस कमिश्नर की पहल और लोगों के सहयोग से यह प्रयास किया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के प्रमुख इलाकों जहां पर अभय कमांड से कनेक्टेड कैमरे नहीं लगे हैं, वहां पर स्थानीय स्तर पर कैमरे लगाए जाएं.
प्रमुख तथ्य
- अभय कमांड से कनेक्ट है 800 हाई रेसोल्यूशन कैमरे
- हर थाना क्षेत्र में स्थानीय स्तर गलियों में लगाने की कवायद
फैक्ट्स