राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदसलूकी रोकने के लिए तैनात रहेगी पुलिस - जोधपुर में लॉकडाउन

जोधपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगभग 53 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, जिससे चिकित्साकर्मियों के साथ बदसलूकी ना हो.

Quarantine Center of Jodhpur, जोधपुर में लॉकडाउन
क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में बदसलूकी रोकने के लिए तैनात रहेगी पुलिस

By

Published : Apr 4, 2020, 6:32 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है. प्रशासन ने जोधपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगभग 53 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. जहां पर अब पुलिस का पहरा रहेगा. सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जिससे कि वहां पर इलाज करने वाले चिकित्सा कर्मियों के साथ बदसलूकी ना हो.

साथ ही कोई भी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते अब सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर के ईस्ट जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर 8-8 घंटे की ड्यूटी से अलग-अलग समय पर जवानों को तैनात किया जाएगा.

क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में बदसलूकी रोकने के लिए तैनात रहेगी पुलिस

साथ ही सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर भर्ती करवाया गए मरीजों का भी पुलिस द्वारा पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे कि वे वहां से भाग नहीं सके या इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ के साथ ही कुछ गलत ना हो. लॉकडाउन और धारा 144 के तहत जोधपुर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगाया गया है, जहां लॉकडाउन धारा 144 और कर्फ्यू के दौरान लगभग 500 पुलिसकर्मी दिन और रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

पढें-सचिन पायलट पहुंचे टोंक, कहा- 'जान पर खेलकर सेवा कर रहे अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने आया हूं'

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस थानों का जाप्ता, आरएसी, होमगार्ड के जवान सभी को मिलाकर लगभग 500 जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. पुलिस चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है. डीसीपी ने बताया कि आमजन घरों में रहें और कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आएं, जिसको लेकर पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details