ओसियां (जोधपुर).भारतीय किसान संघ के आह्वान पर 5 अगस्त से सभी तहसील मुख्यालयों पर किसानों का धरना चल रहा है. राज्य सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध के अन्तर्गत किसान संघ ने जोधपुर में डिस्कॉम मुख्यालय के बाहर महापड़ाव डालने की घोषणा की. साथ ही गांवों में किसानों को महापड़ाव में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटे गए.
इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से हजारों किसान मंगलवार को चाडी चौराहे पर स्थित अनिश्चितकालीन धरना स्थल से जोधपुर कूच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने किसानों को ओसियां के बाहर खेतेश्वर सर्किल पर रोक दिया गया. इसको लेकर किसान आक्रोशित हो गए, आक्रोशित किसानों ने स्टेट हाईवे- 61 पर बैठ गए और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंःअजमेर में किसानों का 'हल्ला बोल' जारी, रैली निकालकर संभागीय आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष तुलछाराम सिंवर और तहसील अध्यक्ष रामनरायण जांगू ने बताया की बीते 21 दिन से धरने पर बैठे किसानोंं की सुध न लेकर सरकार ने किसानों के प्रति असंवेदनशीलता की हद पार कर ली. किसानों के नाम पर सत्ता में आने वाली सरकार का किसानों के प्रति रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में आक्रोशित किसानों ने जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के आगे महापड़ाव का निर्णय लिया है. किसान संघ के आह्वान पर महापड़ाव में शामिल होने के लिए हजारों किसान जोधपुर कूच कर रहे थे. इस दौरान सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों को बीच में रोककर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की, जो दुभाग्यपूर्ण है.