जोधपुर: जीआरपी थाना के पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक पुरुषोत्तम बाड़मेर का निवासी है. और वह रात्रि के समय ट्रेन में सो रहे यात्रियों के मोबाइल चुराने की वारदातों को अंजाम देता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अलग-अलग ट्रेनों में 10 से अधिक मोबाइल चुराने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिछले लंबे समय से बाड़मेर से जोधपुर आने वाली ट्रेनों के अंदर रात्रि के समय मोबाइल चोरी होने की वारदातें देखने को मिल रही थी. जिस पर जीआरपी एसपी ममता राहुल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रात्रि के समय ट्रेनों में निगरानी रखना शुरू कर दिया.