राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोहावट पुलिस थाने को किया गया सैनिटाइज - Corona Virus News Jodhpur

जोधपुर के लोहावट पुलिस थाने में एक संक्रमित मिलने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. वहीं, संक्रमित के संपर्क में आए 6 लोगों को आइसोलेट किया गया है.

Corona Virus News Jodhpur
पुलिस थाना किया गया सैनिटाइज

By

Published : Aug 2, 2020, 2:51 PM IST

लोहावट (जोधपुर). लोहावट पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी के निर्देशन पर 35 पुलिसकर्मियों सहित कुल 38 लोगों की कोरोना जांच के लिए नमूने लिए.

बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी ने बताया कि लोहावट पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सकों की एक टीम लोहावट पुलिस थाना पहुंची. जहां चिकित्सकों की टीम ने एहतियातन पुलिस थाने में कार्यरत 35 और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 38 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल लिए.

इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए छह पुलिसकर्मियों को भी एतिहातन पुलिस थाने में ही आइसोलेट कर दिया है. साथ ही पूरे पुलिस थाना को सैनिटाइज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें.जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश, सड़कें बनी दरिया

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार सुबह प्रदेश से 561 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं बीते 12 घंटों में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details