राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : जेल से फरार हुए कैदी की सूचना पर पुलिस ने कच्ची बस्तियों में शुरू किया तलाशी अभियान - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हत्या का आरोपी जेल सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद काफी समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की ओर से कुड़ी थाना क्षेत्र में उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन पिछले 3 घंटे से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

rajasthan news, जोधपुर न्यूज
जेल से फरार हुए कैदी की सूचना पर पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

By

Published : Sep 21, 2020, 4:43 PM IST

जोधपुर.सेंट्रल जेल जोधपुर से लगभग 1 माह पहले जेल में बंद हत्या का आरोपी कैलाश उर्फ डोडिया जेल सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर जेल से फरार हो गया था और लगभग 20 दिन से कैलाश फरार चल रहा है. इस संबंध में जेल प्रशासन ने रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस की ओर से फरार हुए कैदी की तलाश की जा रही है.

जेल से फरार हुए कैदी के लिए सर्च ऑपरेशन

इसी बीच सोमवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कैलाश उर्फ डोडिया कुड़ी थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 के आस-पास बनी कच्ची बस्तियों में छुपा हुआ है. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और रातानाड़ा, बासनी, कुड़ी थाना पुलिस सहित लगभग 100 से अधिक जवानों की ओर से मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या के आरोप में जेल से फरार कैदी कैलाश उर्फ डोडिया जो की शास्त्री नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वो कुड़ी थाना क्षेत्र के 9 सेक्टर में बनी कच्ची बस्तियों में छिपा हुआ है. जिस पर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

पढ़ें-जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान, कलेक्टर-कमिश्नर ने लोगों को किया जागरूक

साथ ही पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे से भी समस्त इलाकों में नजर रखी जा रही है, लेकिन लगभग 3 घंटे से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद भी अभी तक पुलिस को फरार कैदी का पता नहीं लगा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान जारी है और जल्द ही फरार कैदी कैलाश का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details