जोधपुर.शहर में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शनिवार को जोधपुर की डीसीपी वेस्ट और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों का भारी मात्रा में जखीरा बरामद किया है. पुलिस द्वारा जब्त की गई दवाइयों में खांसी के उपचार में काम आने वाली दवाइयां है. जिसका उपयोग अब नशे के लिए भी होने लगा है.
बता दें कि देव नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर के जरिए इतला मिली कि एक युवक अपनी कार में नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है. जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया और देव नगर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर इलाके में दबिश दी. जहां पर पुलिस को लगभग 15000 नशीली दवाइयां की गोलियां बरामद हुई और पुलिस ने वहां से दो युवकों को हिरासत लिया है. साथ ही उनसे गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने दवाइयों के बारे में जानकारी दी. जहां पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की है.