राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर खंगाले 100 से ज्यादा फ्लैट, एक दर्जन हिरासत में - diwali in jaipur

जयपुर में दिवाली के त्योहार और बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस की ओर से 2 दिनों से अलग-अलग थाना इलाकों में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके तहत 100 से भी ज्यादा फ्लैट खंगाले गए हैं. फ्लैट में रह रहे 12 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
सर्च ऑपरेशन के तहत 12 लोग हिरासत में

By

Published : Nov 13, 2020, 12:25 PM IST

जयपुर.दिवाली के त्यौहार को देखते हुए और राजधानी में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस की ओर से गत 2 दिनों से अलग-अलग थाना इलाकों में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को सुबह 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक 4 थाना इलाकों में ईस्ट जिला पुलिस ने 100 से भी ज्यादा फ्लैट खंगाले हैं.

सर्च ऑपरेशन के तहत 12 लोग हिरासत में

इस दौरान फ्लैट में रह रहे एक दर्जन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही बड़ी तादाद में लावारिस वाहन भी जब्त किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट डॉ.राहुल जैन ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान फ्लैट में बिना किसी दस्तावेज के रहने वाले लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान लावारिस खड़े दो-पहिया वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की ओर से बदमाश मनीष सैनी और रूपा मीणा के घर पर भी दबिश दी गई.

पढ़ें:राजस्थान : कर्नल बैंसला कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले ही CM गहलोत से की थी मुलाकात

इसके बाद 4 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने खोनागोरियां, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल और बाजार नगर थाना इलाके में नवल गिरि, धवलगिरि और उदयगिरि अपार्टमेंट में फ्लैट खंगाले गए. इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है तो वहीं 2 दर्जन से अधिक दो-पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details