जयपुर.दिवाली के त्यौहार को देखते हुए और राजधानी में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस की ओर से गत 2 दिनों से अलग-अलग थाना इलाकों में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को सुबह 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक 4 थाना इलाकों में ईस्ट जिला पुलिस ने 100 से भी ज्यादा फ्लैट खंगाले हैं.
इस दौरान फ्लैट में रह रहे एक दर्जन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही बड़ी तादाद में लावारिस वाहन भी जब्त किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट डॉ.राहुल जैन ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान फ्लैट में बिना किसी दस्तावेज के रहने वाले लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.