जोधपुर. शहर की पुलिस कमिश्नर कार्यालय की स्पेशल टीम ने रातानाडा थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए 14 अवैध पिस्टल (14 pistols, 43 cartridges recovered) मय मैग्जिन और 43 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुख्य सप्लायर और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. साथ ही सहयोगी बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है.
सीएसटी के प्रभारी सब-इंसपेक्टर प्रकाशराम ने कहा कि हमें हथियार सप्लायर के जोधपुर पहुंचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रातानाडा थाने के साथ मिलकर तीन टीमें बनाई गई, मुख्य सप्लायर प्रतापगढ के झांसडी निवासी नरेंद्र सिंह (22) और उसका साथी बाल अपचारी धर्मशाला पहुंचे. जहां उन्होंने एक पिस्टल सोजत के दादिया निवासी विक्रम सिंह को बेची थी. पुलिस की तीनों टीमों ने विश्नोई धर्मशाला, भाटिया चौराहा और तीन हॉस्टलोंं के आस-पास से सभी को पकड़ा है. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान नरेंद्र सिंह के पास से 10 पिस्टल मय मैग्जिन और 30 जिंदा कारतूस बरामद हुई है. बाल अपचारी के पास से तीन पिस्टल और 13 कारतूस और विक्रमसिंह के पास से एक पिस्टल बरामद (Police recovered a cache of weapons ) की गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
व्हाट्सअप कॉलिंग से करते हैं कांटेक्ट:पूछताछ में सामने आया है कि नरेंद्र सिंह जोधपुर और आस-पास के इलाकों के बदमाशों के संपर्क में है. वो उनके लिए ही हथियारों का जखीरा लेकर आया था. जिनको हथियार देने होते हैं. उन्हें वह व्हाट्सअप कॉल के जरिए (accused sells weapons through whatsapp) कांटेक्ट करता है, ताकि उनकी बातें ट्रेस न हो सके.