राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने बाजार पहुंची पुलिस, बिना मास्क वालों के काटे गए चालान

जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में शहर के बाजारों में पुलिस ने औचक निरीक्षण किया. बाजार में जो दुकानदार बिना मास्क लगाए पकड़े गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों पर निगम को भी कार्रवाई की आदेश दिए गए हैं.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने बाजार में पहुंची पुलिस, बिना मास्क वालों के काटे गए चालान

By

Published : Jul 22, 2020, 2:03 AM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना का प्रसार हर दिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों की बढ़ती आवाजाही भी बढ़ती जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का सरकार के गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं. इसके चलते संक्रमण फैल रहा है सोमवार को जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में भीतरी शहर के बाजारों में पुलिस ने अचानक दुकानों में घुस कर जांच करना शुरू कर दिया.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने बाजार में पहुंची पुलिस, बिना मास्क वालों के काटे गए चालान

किराने की दुकान पर मालिकों में जो भी बिना मास्क के मिला उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही नगर निगम को भी इसके लिए सूचना दी जा रही है, कि ऐसे दुकानदारों की दुकानें सील करें. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि भीतरी शहर के तीन थानों का संयुक्त अभियान शुरू किया गया है.

जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दी गई गाइडलाइन की पालना करवाने के प्रयास किए गए हैं. इसके लिए बाकायदा एक वीडियो ग्राफर आगे चल रहा था. जिसने हर दुकान की वीडियोग्राफी की और जहां भी लोगों ने कोरोना वायरस की पालना नहीं की वहां पर कार्रवाई के आदेश दिए गए.

पढ़ें:हज 2021 लॉटरी नहीं निकालने की मांग, अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने लिखा पत्र

शाम करीब 8 बजे बाद अचानक पुलिस के जवान एक साथ सड़कों पर निकले. साथ ही सड़कों पर बैठे लोग जो मास्क नही लगा रखे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की, तो कुछ लोगों को पाबंद भी किया गया. उल्लेखनीय है जोधपुर शहर के भीतरी शहर के इलाके से जुड़े कंटेनमेंट जोन में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. भीतरी शहर की तंग गलियों के बाजार में लोग सरकारी नियमों की हवा हो रखी है. ऐसे में अप पुलिस ने सख्ती करते हुए अभियान शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details