राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मेहरानगढ़ दुर्ग में खुलेगी पुलिस चौकी, पर्यटन थाना करेगा मॉनिटरिंग - डीसीपी धर्मेंद्र यादव जोधपुर

प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था. वहीं, अब पर्यटन स्थलों को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में मेहरानगढ़ दुर्ग के पास एक पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने उस जगह का निरीक्षण किया.

rajasthan news, jodhpur news
मेहरानगढ़ दुर्ग में खुलेगी पुलिस चौकी

By

Published : Oct 13, 2020, 10:55 PM IST

जोधपुर.शहर का मेहरानगढ़ फोर्ट पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. सितंबर माह से ही जोधपुर शहर में देशी और विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इस बार पर्यटकों में काफी कमी देखने को मिल रही है.

मेहरानगढ़ दुर्ग में खुलेगी पुलिस चौकी

वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मेहरानगढ़ दुर्ग प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मेहरानगढ़ दुर्ग के पास एक पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है. जिस जगह का मंगलवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने निरीक्षण किया.

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर शहर में पर्यटन स्थल खुल चुके हैं और जल्द ही पर्यटन थाने के अंतर्गत मेहरानगढ़ दुर्ग के पास पुलिस चौकी को भी बनाया जाएगा. जिससे कि जोधपुर शहर में आने वाले पर्यटकों को एक अच्छा वातावरण सहित सुरक्षा मिल सके.

पढ़ें-जोधपुर: नगर निगम चुनाव के लिए कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

डीसीपी ने बताया कि क्षेत्र के हिसाब से मेहरानगढ़ दुर्ग चौकी सदर कोतवाली थानांतर्गत आएगी, लेकिन उसकी मॉनिटरिंग पर्यटन पुलिस थाने ओर सदर कोतवाली दोनो थाने की ओर से की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि मेहरानगढ़ दुर्ग में हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और उन्हें अच्छा गाइडेंस और सुरक्षा मिल सके जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है.

इसका मुख्य उद्देश्य जोधपुर शहर में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराना है. देखा जाए तो मेहरानगढ़ दुर्ग में आने वाले लाखों की संख्या में पर्यटक को कहीं न कहीं इस पुलिस चौकी से एक अच्छी सुरक्षा सहित जोधपुर शहर को लेकर एक अच्छी गाइडलाइन भी जरूर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details