जोधपुर.शहर का मेहरानगढ़ फोर्ट पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. सितंबर माह से ही जोधपुर शहर में देशी और विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इस बार पर्यटकों में काफी कमी देखने को मिल रही है.
वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मेहरानगढ़ दुर्ग प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मेहरानगढ़ दुर्ग के पास एक पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है. जिस जगह का मंगलवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने निरीक्षण किया.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर शहर में पर्यटन स्थल खुल चुके हैं और जल्द ही पर्यटन थाने के अंतर्गत मेहरानगढ़ दुर्ग के पास पुलिस चौकी को भी बनाया जाएगा. जिससे कि जोधपुर शहर में आने वाले पर्यटकों को एक अच्छा वातावरण सहित सुरक्षा मिल सके.