जोधपुर.जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. शहर में बाइक चोरी, लूट, मकानों में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इन अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर अब जोधपुर पुलिस ने एक तरीका अपनाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और उन पर कड़ी निगरानी रखने के लिये एक स्पेशल टीम का गठन किया है, जो कि जेल से जमानत पर रिहा होने वाले आदतन अपराधियों पर नजर रखेगी.
जोधपुरः जेल से रिहा होने वाले आदतन अपराधियों पर पुलिस रखेगी नजर...टीम का किया गठन
जिले में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर अब जोधपुर पुलिस ने एक तरीका अपनाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और उन पर कड़ी निगरानी रखने के लिये एक स्पेशल टीम का गठन किया है, जो कि जेल से जमानत पर रिहा होने वाले आदतन अपराधियों पर नजर रखेगी. पुलिस द्वारा बनाई गई इस टीम में 4 लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल रहेंगे. पुलिस द्वारा बनाई गई इस नई टीम को जेल बीट का नाम दिया गया है.
डीसीपी हेड क्वार्टर, डॉ रवि ने बताया कि जोधपुर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय जोधपुर द्वारा टीम का गठन किया गया है. चोरी और अन्य आरोप में पकड़े जाने वाले युवक आदतन अपराधी होते हैं. जेल से निकलने के बाद भी वो बार बार क्राइम की वारदात को अंजाम देते हैं. जिसके चलते अब पुलिस जेल से निकलने वाले आदतन अपराधियों पर नजर रखेगी.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों द्वारा जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद वो लोग कहां बैठते हैं, किन लोगों के संपर्क में है, किन किन लोगों से बात कर कर रहे हैं, इन सभी पर कड़ी नजर रखेगी. जिससे की अपराध होने से पहले ही अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके. कही ना कहीं देखा जाए तो जोधपुर में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके चलते पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण करने को लेकर एक नई पहल की गई है. लेकिन, देखना होगा कि क्या पुलिस इस तरीके से अपराध पर नियंत्रण कर पाने में सक्षम हो पाएगी या नहीं.