जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता हुआ दिखाई दे रहा है. दिन प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके साथ ही पुलिस ने भी जोधपुर के भीतरी इलाकों में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को पुलिस द्वारा सख्ती से बर्ताव किया जा रहा है. साथ ही उन पर लाठियां भी बरसाई जा रही है.
बता दें कि रविवार को जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया. साथ ही उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी गई. पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि कर्फ्यू इलाकों में किसी को भी बेवजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. उसके बावजूद भी लोग किसी ना किसी बहाने से घरों से बाहर निकल रहे हैं.