जोधपुर. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शहर में ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर दिन प्रतिदिन 1500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जोधपुर शहर की बात करे तो जोधपुर आयुक्तालय की पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू और नियमों की पालना करवाई जा रही है. इसी कड़ी में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में भी पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही हैं.
जोधपुर जिले के ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि वर्तमान समय में शहर के साथ साथ गांवों में भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन नाकाबंदी की जा रही है और आवागमन को रोका जा रहा है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गांवों में ग्रामीणों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं. अभी इस सप्ताह अभियान के रूप में चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लगभग 2000 लोगों के नियमों का उलंघन करने पर चालान भी बनाए गए हैं.