राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करवा रही जन अनुशासन पखवाड़े की पालना, अभी तक किए 2000 चालान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जोधपुर आयुक्तालय की पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू और नियमों की पालना करवाई जा रही है. इसी कड़ी में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में भी पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही हैं.

Public Discipline Fortnight in Jodhpur, Corona in Jodhpur
जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करवा रही जन अनुशासन पखवाड़े की पालना

By

Published : Apr 27, 2021, 9:42 AM IST

जोधपुर. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शहर में ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर दिन प्रतिदिन 1500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जोधपुर शहर की बात करे तो जोधपुर आयुक्तालय की पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू और नियमों की पालना करवाई जा रही है. इसी कड़ी में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में भी पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही हैं.

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करवा रही जन अनुशासन पखवाड़े की पालना

जोधपुर जिले के ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि वर्तमान समय में शहर के साथ साथ गांवों में भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन नाकाबंदी की जा रही है और आवागमन को रोका जा रहा है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गांवों में ग्रामीणों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं. अभी इस सप्ताह अभियान के रूप में चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लगभग 2000 लोगों के नियमों का उलंघन करने पर चालान भी बनाए गए हैं.

पढ़ें-बड़ी लापरवाही : पॉजिटिव आने के बाद भी मंत्री की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे CMHO, 31 कर्मचारी भी संक्रमित

ग्रामीण एसपी ने बताया कि अस्पतालों और होम आइसोलेशन मे रहने वाले मरीजों की भी निरंतर निगरानी की जा रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच भी चेक करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. गौरतलब है कि एक तरफ जहां जोधपुर शहर में पुलिस सख्त हो चुकी है, तो वहीं ग्रामीण पुलिस भी आमजन को कोरोना से बचाने और सख्ती बरतने में किसी प्रकार की कमी नहीं रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details