जोधपुर.शहर में बुधवार दोपहर को एक मां अपनी 2 साल की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर चली गयी थी. उस दौरान अस्पताल प्रशासन ने काफी समय तक बच्ची के परिजनों का इंतजार करने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने को बाद रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 2 साल की बच्ची को संरक्षण में लेकर पालना गृह आश्रम में सुपुर्द किया.
घटना के कुछ देर बाद बच्ची की मां बेटी को ढूंढते हुए वापस अस्पताल पहुंची. बता दें कि बच्ची की मां जब अस्पताल पहुंची तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें पुलिस थाने जाने को कहा. थाने पहुंचने पर पुलिस बच्ची की मां को नव जीवन संस्थान पालना गृह आश्रम लेकर गई और कागजी कार्रवाई कर बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें:पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा को PCC अध्यक्ष बनने पर दी बधाई
वहीं बच्ची की मां का कहना है वो निजी जांच करवाने के लिए अस्पताल गई थी. उस दौरान उसके पास पैसे नही थे और वह पैसे निकालने के लिए एटीएम गई. उस दौरान उसे माइग्रेन का डर हो गया और वह कुछ देर के लिए एटीएम में ही बैठ गई और उसके पश्चात जब अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसकी बच्ची गायब है.
यह भी पढ़ें:अलवर: एक दिन में सामने आए 165 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1475 पर
वह तुरंत अस्पताल प्रशासन के पास गई और पुलिस ने महिला से लिखित में रिपोर्ट ली और उसके पश्चात उसे पालना गृह आश्रम ले जाकर बच्ची को सुपुर्द कर दिया. बता दें कि बच्ची की मां ने पुलिस प्रशासन और नवजीवन संस्थान का आभार व्यक्त किया है.