राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में निषिद्ध वस्तुओं के प्रवेश से जुड़े फुटेज पुलिस ने जेल विभाग को सौंपा - Central Jail

देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल इन दिनों मोबाइल मिलने से चर्चा में है. खास बात यह भी है कि पुलिस द्वारा मोबाइल मिलने के बाद से लगातार की जा रही कार्रवाई से आने वाले दिनों में कोई जेल विभाग की ओर से बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.

जोधपुर न्यूज  जोधपुर जेल में मोबाइल  एडीजी मालिनी अग्रवाल  ADG Malini Aggarwal  Mobile in Jodhpur jail  Jodhpur News  Central Jail  Jodhpur Jail
फुटेज पुलिस ने जेल विभाग को सौंपा

By

Published : Mar 17, 2021, 10:10 PM IST

जोधपुर.एडीजी मालिनी अग्रवाल बुधवार को जोधपुर सेंट्रल जेल का दौरा की. इस दौरान अग्रवाल से जब पूछा गया कि जोधपुर पुलिस ने अभय कमांड के कैमरों से जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे, जिनमें जोधपुर जेल में निषिद्ध वस्तु की आवाजाही में कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आती है. उस पर क्या एक्शन हो रहा है. इस पर मालिनी अग्रवाल ने कहा, वह फुटेज मेरे ध्यान में है. मुझे मिल गए हैं, निश्चित तौर पर इस पर एक्शन लिया जाएगा.

फुटेज पुलिस ने जेल विभाग को सौंपा

पुलिस ने इस मामले में जोधपुर जेल के जेलर के घर की तलाशी ली और उसके अलावा रातानाडा थाने में दर्ज प्रकरण में नामजद कर पूछताछ भी की. इस पर मालिनी अग्रवाल ने कहा, जेल विभाग और पुलिस दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं. इन्हीं लोगों के घर की तलाशी हो या पूछताछ हो तो अच्छी बात है. अगर कहीं कमी है तो हम सब मिलकर उसमें काम करेंगे और उसका सुधार करेंगे. हम उसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:रेंज IG के घर के पास मिले मासूम बच्चे के शव की हुई शिनाख्त, विरोध में रास्ता रोका

अग्रवाल ने इशारों-इशारों में साफ किया कि जेल में जो भी खामियां हैं और अगर उसने किसी की मिलीभगत है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो गई है. अपने निरीक्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, जोधपुर जेल काफी पुरानी है. दीवारें भी काफी पुरानी हैं, कई जगह खड्ढे हो रखे हैं. मोबाइल छुपा दिए जाते हैं, लेकिन जो मोबाइल मिल रहे हैं, वह भी हमारे प्रहरी की सजगता से मिल रहे हैं. ऐसे में यह भी एक तरह की सतर्कता है. उन्होंने बताया कि बंदियों के कल्याण के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details