जोधपुर.एडीजी मालिनी अग्रवाल बुधवार को जोधपुर सेंट्रल जेल का दौरा की. इस दौरान अग्रवाल से जब पूछा गया कि जोधपुर पुलिस ने अभय कमांड के कैमरों से जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे, जिनमें जोधपुर जेल में निषिद्ध वस्तु की आवाजाही में कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आती है. उस पर क्या एक्शन हो रहा है. इस पर मालिनी अग्रवाल ने कहा, वह फुटेज मेरे ध्यान में है. मुझे मिल गए हैं, निश्चित तौर पर इस पर एक्शन लिया जाएगा.
पुलिस ने इस मामले में जोधपुर जेल के जेलर के घर की तलाशी ली और उसके अलावा रातानाडा थाने में दर्ज प्रकरण में नामजद कर पूछताछ भी की. इस पर मालिनी अग्रवाल ने कहा, जेल विभाग और पुलिस दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं. इन्हीं लोगों के घर की तलाशी हो या पूछताछ हो तो अच्छी बात है. अगर कहीं कमी है तो हम सब मिलकर उसमें काम करेंगे और उसका सुधार करेंगे. हम उसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं.