राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में पुलिस को मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - Youth's murder case Jodhpur

जोधपुर में बुधवार क देवनगर थाना अंतर्गत पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ. बरामद किए गए युवक के शव के सिर पर गहरी चोटें हैं. मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ये हत्या भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव मोर्चरी में रखवाया और युवक के शव की पहचान शुरू कर दी है.

जोधपुर न्यूज, Youth's dead body Jodhpur
जोधपुर में पुलिस को मिला युवक का शव

By

Published : May 5, 2021, 3:43 PM IST

जोधपुर. शहर के देवनगर थाना अंतर्गत बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. बलदेव नगर स्थित रेल लाइन के पास कचरे के ढेर में मिले युवक के शव के सिर पर गहरी चोट है, जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ये हत्या भी हो सकती है. युवक की उम्र 35 साल हो सकती है. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसे में उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जोधपुर में पुलिस को मिला युवक का शव

पढ़ें-ये कैसी बेबसी : मां का शव लोडिंग टैंपो में लेकर श्मशान पहुंची बेटियां, पिता को वीडियो कॉल से दिखाया अंतिम संस्कार

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि बलदेव नगर के पास स्थित संचेती अस्पताल के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक कचरे के ढेर के पास युवक का शव मिलने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. आस-पास की बस्तियों में भी युवक के हुलिए के आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details