जोधपुर.जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल बनाई है. इसमें दिन-रात पुलिस के अधिकारी और जवान काम कर रहे हैं. इस सेल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की मोबाइल कॉल की डिटेल रिपोर्ट निकाली जाती है, जिससे पता लगाया जाता है कि पॉजिटिव मरीज किन-किन लोगों के संपर्क में था और किन किन लोगों से बात की. साथ ही कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उन सभी नंबर्स से संपर्क करती है और पता लगाने की कोशिश करती है कि वो लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे या नहीं.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल बनाई है. इसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जेडीए चेयरमैन को इसका प्रभारी बनाया गया है. साथ ही इंस्पेक्टर मनोज राणा द्वारा सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों से बात की जाती है और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मदद भी की जाती है.