जोधपुर.नागोरी गेट पुलिस थाना और उदय मंदिर पुलिस थाना सहित भीतरी क्षेत्र में कोरोना से ग्रसित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. साथ ही उन इलाकों में पुलिस द्वारा कर्फ्यू भी लगाया गया है. लेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों का आंकड़ा देखते हुए अब पुलिस प्रशासन कर्फ्यू संबंधित इलाकों में काफी सख्त हो चुकी है.
कर्फ्यू इलाकों में सभी थानों को दिए गए दो-दो ड्रोन डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कर्फ्यू इलाकों से संबंधित सभी थाना क्षेत्र में डीसीपी द्वारा दो-दो ड्रोन कैमरे उपलब्ध करवाए गए हैं. कर्फ़्यू संबंधित इलाकों में अब पुलिस द्वारा दिन और रात के समय अलग-अलग क्षेत्रों से ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर में 118 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, एएनएम भी संक्रमित
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर शहर का भीतरी इलाका, जहां सड़कें काफी छोटी हैं. उन इलाकों में गाड़ियां नहीं जा सकतीं, जिसको देखते हुए सभी पुलिस थानों में 2-2 ड्रोन कैमरे दिए गए हैं और ऐसी जगहों पर आसमान के जरिए निगरानी रखने के निर्देश दिया है.
डीसीपी ने बताया कि ड्रोन कैमरा से ली गई वीडियो और फोटो के अनुसार संबंधित इलाकों में जाकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जा रही है. अब तक कर्फ्यू इलाको में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ लगभग 50 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.