जोधपुर.एक तरफ प्रदेश सरकार सहित पुलिस मुख्यालय की ओर से कोरोना संक्रमण के से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की पालना करने के निर्देश दिये जा रहे है. वहीं जोधपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से लॉकडाउन के गाइडलाइनों की पालना करवाने में जुटा हुआ है. इसी बीच जोधपुर में डीसीपी वेस्ट ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दी. कोरोना संक्रमण की अब तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिग, मास्क पहनना और अन्य गाइडलाइनों की पालन से ही इससे बचा जा सकता है.
ये पढ़ें:जोधपुर में 42 के पार पहुंचा पारा, लोग गर्मी से बेहाल
बता दें कि ईद के मौके पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट ने सोमवार को अलग अलग क्षेत्रों में मिठाई का वितरण किया. जिसके चलते कई जगहों भीड़ हो गई और पुलिस ने ऐसे में ही मिठाईयां बांटी. इस दौरान कई लोगों के मास्क भी नहीं पहने हुए थे. मिठाई वितरण के समय मौके पर डीसीपी प्रीति चंद्रा, एडीसीपी उमेश ओझा सहित आलाधिकारी भी मौजूद रहें.
ये पढ़ें:माता-पिता अपने बच्चों पर रखें खास ध्यान, सावधानी ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय: डॉ. मुकेश गुप्ता
गौरतलब है कि एक तरफ तो राजस्थान सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से आम जनता सहित सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. लेकिन जोधपुर में ईद के मौके पर जब पुलिस द्वारा मिठाइयां बांटी जा रही थी, उस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग की पालना पूरी तरह से हवा हो गई. वहीं पुलिस उपायुक्त वेस्ट के सामने ही लोग भीड़ लगाकर खड़े हो गए. पुलिस के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी.