राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : पुलिस कांस्टेबल की पिटाई का एक और वीडियो वायरल - जोधपुर में पुलिस कांस्टेबल की पिटाई

जोधपुर में लगभग 3 से 4 दिन पहले एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. सोमवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पुलिसवाले की पिटाई कर रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो भी उसी पुलिसवाले का है, जिसके साथ कुछ दिन पहले पिटाई की घटना हो चुकी है.

jodhpur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Oct 1, 2019, 12:06 AM IST

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पुलिसवाले की पिटाई कर रहे हैं. आरोप है कि पुलिस कांस्टेबल नशे में लिप्त था और दुकानदारों को परेशान कर रहा था.

जोधपुर में पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

इतना ही नहीं, मेडिकल दुकान के बाहर लगे दानपात्र को चोरी करने की कोशिश भी कर रहा था. यह देख मौके पर सभी दुकानदार और आसपास खड़े लोग जमा हो गए और उन्होंने उक्त पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी. हंगामा बढ़ता देख कुछ लोगों ने बासनी पुलिस को फोन किया.

पढ़ें : नारायण बेनीवाल की नामांकन सभा में जुटे भाजपा के दिग्गज, कहा- कांग्रेस को हराने के लिए हनुमान बेनीवाल के साथ

वहीं, सूचना मिलते ही बासनी थाना पुलिस मौके पर आई और बीच-बचाव कर पुलिस कांस्टेबल को थाने ले गई. फिलहाल, बासनी पुलिस ने कांस्टेबल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details