राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - Public Discipline Pakhwara in jaipur

जयपुर में बढ़ते कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े के तहत प्रदेश पुलिस की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है.

Jaipur Flag March
गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 2, 2021, 8:47 PM IST

जयपुर.राजधानी में जन अनुशासन पकवाड़ा के तहत गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने फ्लैग मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से निकाला गया है. वहीं, फ्लैग मार्च का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इसके जरिए आमजन को जागरूक किया गया.

गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इसके साथ ही अपील की गई कि सभी लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें. मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. फ्लैग मार्च में निर्भया स्क्वायड टीम, जयपुर पुलिस के जवान और पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए हैं.

पढ़ें:Rajathan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18298 केस, 11262 हुए रिकवर्ड, एक्टिव केस 189178

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेड अलर्ट पकवाड़ा चलाया जा रहा है. आम नागरिक को जागरूक और संवेदनशील करने के लिए जयपुर शहर के चारों जिलों में फ्लैग मार्च निकाला गया है. प्रमुख बाजार और प्रमुख चौराहों को कवर करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. साथ ही इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया है. फ्लैग मार्च में चारों जिलों के डीसीपी और थाना अधिकारी शामिल हैं.

जयपुर शहर में करीब 638 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जहांपर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहां पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बैरिकेड लगाकर सील किया गया है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखकर और ज्यादा सख्ती बढ़ाने की आवश्यकता है. ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आम नागरिक का जागरूक होना जरूरी है जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जयपुर शहर में करीब 158 जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं. जहांपर सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details