जोधपुर. शहर में नववर्ष के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए हैं. इसके अलावा नए साल पर हर वर्ष बड़े आयोजन होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते विशेष परिस्थितियों में आयोजन नहीं करने की सलाह जोधपुर पुलिस ने दी है. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात्रिकालीन गश्ती में सख्ती शुरू की गई है. जिसे अभी लगातार जारी रखा जाएगा. बुधवार और गुरुवार रात को अतिरिक्त के रूप में 1000 से ज्यादा जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. हर हाल में लोगों को रात 8:00 बजे बाद घर से बाहर निकलने की मनाही है. उन्होंने बताया कि पर्यटक बड़ी संख्या में जोधपुर में आते हैं. होटल में पर्यटक रुकते हैं, इस पर कोई रोक नहीं है. रात 8:00 बजे तक डाइनिंग की व्यवस्था है, वह लागू रहेगी, लेकिन सीमित संख्या में लोग होटल में आ सकेंगे. 8 बजे बाद होटल में किसी तरह के बड़े आयोजन पर पाबंदी है. इसकी जांच के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.
नववर्ष की संध्या पर लोग शराब पीकर बाहर निकलते हैं. ऐसे में जांच को लेकर आने वाले परेशानी के सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लगातार अभियान चल रहा है. जिसके तहत लोग कोविड की गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं. शराब पीने पर पाबंदी है, अगर कोई व्यक्ति शराब पिया हुआ मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.