राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : शहर की सुरक्षा चाक चौबंद...पुलिस कमिश्नर ने स्थाई नाकों की संख्या बढाकर की आठ

शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस के पुख्ता इंतजाम को ध्यान में रखते हुए स्थाई नाकों की संख्या में बढोतरी की है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी नाकों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिन्हें अभय कमांड से जोडा गया है.

जोधपुर अपराध पर अंकुश,  जोधपुर की ताजा खबरें,  जोधपुर चेकिंग पोस्ट खबर,  Jodhpur Police Commissioner Jose Mohan,  Number of permanent blocks increased in Jodhpur,  Control on Jodhpur crime
जोधपुर में मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी, नाके बढ़े

By

Published : Jan 4, 2021, 9:57 PM IST

जोधपुर.शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए जोधपुर पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाले लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर स्थाई नाके लगा दिए हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने नाकों की संख्या में बढोतरी करते हुए इनकी संख्या 6 से बढाकर 8 कर दी है.

पुलिस कमिश्नर ने स्थाई नाकों की संख्या बढाकर की आठ

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुराने समय में शहर के अलग-अलग दरवाजे हुआ करते थे. समय के साथ शहर का विस्तार होने से अलग अलग मार्ग विकसित हो गए. शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस के पुख्ता इंतजाम को ध्यान में रखते हुए स्थाई नाकों की संख्या में बढोतरी की है. उन्होंने बताया कि सभी नाकों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिन्हें अभय कमांड से जोडा गया है. जिससे केंद्रीयकृत मॉनिटिरिंग हो सके. इसके अलावा प्रत्येक नाके पर अब स्थाई वाहन दिया गया है. जिससे जरूरत पडने पर नाके पर तैनात पुलिस के जवानों का किसी का पीछा करने के लिए वाहन का इंतजार नहीं करना पडे. उन्होंने बताया कि इसी तरह से समय समय पर शहर में नाकेबंदी का प्रयोग भी किया जा रहा है. जिससे अपराधियो में पुलिस के प्रति भय रहे.

जोधपुर में नाकों की संख्या बढ़ाई गई

जहां फायरिंग हुई वहां नाका

करीब डेढ माह पहले कुडी थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर स्थित गौरा होटल के पास रात को अपराधियों की एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें भारी मात्रा में डोडा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को पकडने के प्रयास किए लेकिन अपराधी वहां मौके पर फायरिंग कर भाग गए. उस समय रिंग रोड पर यातायात भी चल रहा था. ऐसे में कमिश्नर ने इस जगह को भी एक एंट्री प्वाइंट माना क्योंकि यह झालामंड गांव से लगता है. जहां से शहर में प्रवेश होता है, और यहां स्थाई नाका लगाया.

जोधपुर में मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी

यह हैं स्थाई नाके-जोधपुर में अब मंडोर रोड, फिदूसर चौपड, बनाड, शिकारगढ, डीपीएस चौराहा, गौरा होटल झालामंड, बोरानाडा और बम्बोर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details