जोधपुर. खांडा फलसा थाने में इस चोरी का खुलासा करते हुए मंगलवार को डीसीपी हेडक्वार्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में चोरी किए गए ज्यादातर माल की बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर शहजाद उर्फ बबलू चोरी के बाद जैसलमेर चला गया था. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर जोधपुर सिटी में वहां भेजी गई और उसे वहां से गिरफ्तार किया गया. उसका सहयोग देने पर उसके भाई इंसाफ को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार शहजाद प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ जोधपुर शहर में अलग-अलग चोरी के 14 मामले चल रहे हैं, जिनमें 12 मामले प्रताप नगर में हैं. हिस्ट्रीशीटर होने के बाद वह जोधपुर में नहीं रुकता. पहले सिरोही और उसके बाद में जैसलमेर में रहने लगा. चोरी की वारदात जोधपुर में करने के बाद वहां से निकल जाता है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने और भी कई अन्य जगहों पर वारदातें करना कबूल किया है. राजेश कुमार ने आगे बताया कि कल यानी बुधवार को शहजाद को अदालत में पेश कर उसका रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी.
भाई को सामने लाए तो रोने लगे दोनों...
चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने शहजाद और उसके भाई को मीडिया के सामने पेश किया तो शहजाद का भाई इंसाफ रोने लगा. उसने अपना मुंह छुपा लिया. शहजाद ने कहा कि मेरे भाई का कोई कसूर नहीं है. दोनों भाई आपस में रोने लगे, जिन्हें बाद में वापस लॉकअप में डाल दिया गया.
पढ़ें :नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार
दूसरे चोरों से मिला सुराग...