राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, पुलिस ने अपनाया सख्त रुख

जोधपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 3,663 हो चुकी है. ऐसे में शहर में पुलिस अब और भी सख्त हो गई है. रात 10 बजे के बाद घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

curfew in jodhpur,  जोधपुर में कर्फ्यू, जोधपुर की खबर
जोधपुर पुलिस हुई सख्त

By

Published : Jul 12, 2020, 2:49 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 3,500 के पार पहुंच चुका है. साथ ही कोरोना से 50 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन जोधपुर की जनता लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रही है. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के आदेश पर अब शहर में रात्रि के समय नाकों पर सख्ती बढ़ा दी गई है.

जोधपुर पुलिस हुई सख्त

रात 10 बजे के बाद निकलने वाले वाहनों को जोधपुर पुलिस द्वारा जब्त किया जा रहा है. शनिवार रात को डीसीपी धर्मेंद्र यादव स्वयं पावटा और मां मंदिर सहित खंडा फलसा थाना क्षेत्र इलाकों में पहुंचे और नागौर नाकाबंदी का जायजा लिया. जहां पुलिस ने 10 बजे के बाद निकलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की.

डीसीपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि अनलॉक 2 की गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया था. उसके बावजूद भी जोधपुर की जनता सड़कों पर बड़े आराम से घूम रही है. पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी जनता सहयोग नहीं कर रही. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन सख्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें :राजस्थान : बीते 12 घंटे में कोरोना के 153 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23901 पर

डीसीपी का कहना है कि रात 10 बजे के बाद निकलने वाले वाहनों के खिलाफ अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने जोधपुर शहर के व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने दुकान और घर की दूरी के अनुसार 10 बजे से पहले दुकाने बंद करें और अपने घरों में प्रवेश करें, अन्यथा पुलिस द्वारा दुकानों को सील करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

डीसीपी ने बताया कि 10 बजे के बाद सड़क पर आम जनता का आवागमन पूर्ण रुप से बंद रहेगा. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी या कोविड-19 से जुड़े लोगों के लिए ही आवागमन सुचारू रहेगा. देखा जाए तो जोधपुर शहर में पिछले 3 दिनों से प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों के सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन और भी अलर्ट हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details