जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 3,500 के पार पहुंच चुका है. साथ ही कोरोना से 50 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन जोधपुर की जनता लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रही है. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के आदेश पर अब शहर में रात्रि के समय नाकों पर सख्ती बढ़ा दी गई है.
रात 10 बजे के बाद निकलने वाले वाहनों को जोधपुर पुलिस द्वारा जब्त किया जा रहा है. शनिवार रात को डीसीपी धर्मेंद्र यादव स्वयं पावटा और मां मंदिर सहित खंडा फलसा थाना क्षेत्र इलाकों में पहुंचे और नागौर नाकाबंदी का जायजा लिया. जहां पुलिस ने 10 बजे के बाद निकलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि अनलॉक 2 की गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया था. उसके बावजूद भी जोधपुर की जनता सड़कों पर बड़े आराम से घूम रही है. पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी जनता सहयोग नहीं कर रही. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन सख्त हो चुका है.