जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सड़क पर दंपत्ति के साथ तलवारों से मारपीट करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. महामंदिर थाना क्षेत्र के खेतानाड़ी इलाके में 20 मई को दंपत्ति के साथ तलवारों से मारपीट की घटना हुई थी. जिस पर पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस थाना महामंदिर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सरेराह दंपति पर तलवार से हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - jhodpur
20 मई को महामंदिर थाना क्षेत्र में दंपत्ति के साथ तलवारों से मारपीट की घटना हुई थी. जिस पर पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस थाना महामंदिर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों ने आपसी रंजिश के चलते दंपति पर तलवारों से हमला किया था. जिसमें एक युवक घायल हो गया था. फिलहाल महामंदिर थाना पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दो तलवारें तथा दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पुलिस ने तलवारों से मारपीट करने के मामले में विक्की सरगरा, शेखर सरगरा, राहुल सरगरा और जितेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार और आरोपी युवकों के परिवार के बीच में पुराना विवाद चल रहा है. जिसके चलते इन्होंने हमला किया था. फिलहाल पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्हें रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि महामंदिर थाना क्षेत्र के चेतन आदि इलाके में 20 मई को चार युवकों द्वारा बाइक पर जा रहे दंपति पर तलवारों से हमला कर मारपीट की गई थी.