जोधपुर.जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रविवार को पीड़िता ने शेरगढ़ थाने में जाकर रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद 2 आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज होने के 7 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के अनुसार एक महिला ने शेरगढ़ थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत माह 23 व 25 मई को राजू सिंह व माणक राम जबरदस्ती उसके घर में घुसे और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. रिपोर्ट मिलने के बाद थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें बनाई और आरोपियों के संभावित क्षेत्रों में जाकर दबिश देना शुरू किया. जिस पर रविवार शाम होते-होते दोनों आरोपी राजू सिंह व मानक राम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी भी शेरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी हैं.