राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः शौक और मौज के लिए चुराते थे बुलेट, पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

जोधपुर के बोरोनाडा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरफ्तार चोरों में दो बाल अपचारी भी हैं. इनकी निशानदेही पर 3 रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा 9 अन्य मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है.

By

Published : Jul 27, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:50 PM IST

तीन वाहन चोर गिरफ्तार
तीन वाहन चोर गिरफ्तार

जोधपुर.बोरोनाडा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह में तीन अरोपियों के साथ साथ दो बाल अपचारी भी हैं. एसीपी बोरोनाडा मांगीलाल राठौड़ के अनुसार पुलिस कमिश्नर की ओर से वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर जारी निर्देशों के तहत चोरी की घटना के लिए एक टीम बनाकर काम सौंपा गया.

पढ़ेंःजोधपुरः अपराधियों के हौसले बुलंद, विदेशी पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सभी तरह के इनपुट का इस्तेमाल करते हुए तीन शातिर वाहन चोर लूणी निवासी पारस पुत्र चैनाराम, मुकेश पुत्र रमेश और बासनी निवासी विक्रम पुत्र बैनाराम को ​दस्तयाब किया गया. इनके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया है.

तीनों आरोपी बाल अपचारियों की मदद से ही मोटसाइकिल चुराते थे. इनकी निशानदेही पर 3 रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा 9 अन्य मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों को बुलेट चलाने का शौक है. इसलिए उनका पहला टारगेट बुलेट ही होती है. इसके लिए वे नई बुलेट देखते और उसे चुराते थे. शहर के प्रतापगर, शास्त्रीनगर और बोरोनाडा क्षेत्र से चोरियों करना स्वीकार किया है.

चोरी गई जो बुलेट बरामद हुई उनमें एक बुलेट लोक अभियोजक और एक पुलिस कांस्टेबल की है. जो गत दिनों शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.

सीसीटीवी फूटेज से मिली मददबोरानाडा पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाशी के लिए अभय कमांड से नियंत्रित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले. जिसमें आरोपी नजर आए. जिसके बाद उनका तकनीकी विश्लेषण किया गया.

पढ़ेंःSOG की गिरफ्त में आई विदेशी महिलाओं का बड़े साइबर अपराध गिरोह से संबंध, इस DEVICE से करती थी ATM हैक

कुछ मुखबिरों को उनके फोटो भी दिखाए गए जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दस्तयाब किया. पूछताछ में उन्होंने कई वारदातें करना कबूला. जिसके आधार पर पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल बरामद की है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details