जोधपुर.शहर में नाईट कर्फ्यू चल रहा है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर मनमर्जी से स्टंट कर लेते हैं. इसका एक वीडियो सोमवार को सामने आया था, जिसके आधार पर उदयमंदिर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया. मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो में और भी लोग सवार थे, जिनकी तलाश अभी की जा रही है.
पूछताछ में सामने आया है कि इनमें से एक रमीज राजा का सोमवार को जन्मदिन था. ऐसे में आधी रात बाद जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों के साथ नई सड़क चौराहे पर स्कॉर्पियो से कई स्टंट किए. इतना ही नहीं, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल की, लेकिन उन्होंने खुद एक साथी से स्टंट के वीडियो भी बनवाए और उन्हें वायरल भी किए.