जोधपुर.सरदारपुरा बी रोड स्थित मैना ज्वेलर्स से गत 28 जुलाई की रात को करीब 25 किलो चांदी व नकदी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक शातिर नकबजन को पकड़ा (Jodhpur Police arrested thief) है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी शहर में 5 से 6 वारदातें कर चुका है. वह चोरी के लिए फ्लाइट से जोधपुर आया था. वह लग्जरी वाहनों से यात्रा करता है. घटना को अंजाम देने के बाद वह शहर छोड़ दिया करता है.
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि घटना के बाद इस मामले की छानबीन के लिए टीम बनाई गई. आसपास के दर्जनों सीसीटीवी देखे गए. जिनसे पता चला कि चोर वहां से निकल कर एक हॉस्पिटल भी गया था. जिस पर पुलिस ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसने अपने आप को सेना का जवान बताया था. कुछ देर बाद निकल गया. इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि चोर जोधपुर का नहीं है. बाहर का है. जिसके बाद उसके सीसीटीवी फुटेज व फोटो भी अन्य राज्यों के पुलिस वाट्सऐप ग्रुप में भेजे तो पुलिस को उसके अजमेर में संपर्क का पता चला. उसकी पहचान किशन बणिया के रूप में हुई.
पढ़ें:लाखों की चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले
अजमेर पहुंची टीम को छकाया: जोधपुर सरदापुरा थाने के उपनिरीक्षक सलीम खान की अगुवाई में टीम अजमेर पहुंची. जहां पता चला कि वह चेारी का माल बेचने झांसी गया है. जिस पर पुलिस की टीम भी झांसी रवाना हो गई. जिसका किशन को पता चल गया तो वह झांसी से तुरंत वापस अजमेर रवाना हो गया. पुलिस की टीम उसके पीछे लगी रही. शुक्रवार सुबह वह अजमेर पहुंच कर फायसागर के समीप अपने किराए के घर पहुंचा तो पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया और जोधपुर ले आई. इसके लिए पुलिस को 1100 किमी उसके पीछे घूमना पड़ा. टीम में शकील खान, कैलाश राजपुरोहित, राजाराम, प्रेम चौधरी व भीमसिंह का विशेष सहयोग रहा.