राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः जेल से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - rajasthan news

जोधपुर सेंट्रल जेल से एक महीने पहले भागे आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक झोपड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जल्द कैदी को रातानाड़ा थाना पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया जाएगा.

हत्या के मामले में जेल से फरार आरोपी गिरफ्तार, Accused absconding from jail arrested
हत्या के मामले में जेल से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 12:48 PM IST

जोधपुर. सेंट्रल जेल से लगभग 1 महीने पहले हत्या के आरोप में बंद कैदी कैलाश उर्फ डोडिया जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर जेल से फरार हो गया था. ऐसे में बुधवार को पुलिस वे कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश को झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के मामले में जेल से फरार आरोपी गिरफ्तार

कुड़ी थाना अधिकारी के अनुसार कैलाश उर्फ डोडिया की तलाश पिछले काफी लंबे समय से थी और जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने भी इस संबंध में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा निरंतर रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.

पढ़ेंःडीग में सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 4 घायल

इसी बीच बुधवार सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कैलाश कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित झुग्गी झोपड़ियों में छुपा हुआ है. जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. जेल से भागा हुआ कैदी कुड़ी थाना पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जल्द कैदी को रातानाड़ा थाना पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details