राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

5000 का ईनामी 007 गैंग का आखिरी गुर्गा भी पहुंचा सलाखों के पीछे

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अपराध कर लोगों में दहशत फैलाने वाली 007 गैंग का खात्मा कर दिया गया है. इस गैंग का आखिरी मुख्य आरोपी बदमाश राकेश को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसे पुलिस ने जिले के आओ कस्बे के पास स्थित एक गांव में हिस्ट्रीशीटर के घर से गिरफ्तार किया है.

last henchman rakesh vishoni of 007 gang
007 गैंग का आखिरी गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे...

By

Published : May 18, 2021, 10:52 AM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के अनुसार राकेश विश्नोई उर्फ राकेश चाडी पुत्र भंवर लाल सियाग निवासी लक्ष्मण नगर टॉप 10 आरोपियों में था. इस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर रखा था. उसके पीछे लगातार टीमें लगी हुई थीं. स्पेशल टीम के कांस्टेबल देवाराम विश्नोई को उसके जैसल में सोडा राम पुत्र फगलू राम की ढाणी में होने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस की टीम आधुनिक हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ढाणी पहुंची और चारों ओर से घेर लिया.

007 गैंग का आखिरी गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे...

इस दौरान राकेश ने भागने के लिए हवा में पिस्टल लहराई, लेकिन पुलिस की सख्त घेराबंदी के चलते वह भागने में सफल नहीं हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ साथी संजय पुत्र पुनाराम विश्नोई निवासी नोखड़ा एवं राकेश पुत्र लक्ष्मण विश्नोई निवासी मानेवडा को भी गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में राकेश चड्डी को शरण देने वाले हिस्ट्रीशीटर सोढाराम को नामजद नहीं किया है. माना जा रहा है कि पुलिस अग्रिम अनुसंधान के बाद उसे इसमें शामिल करेगी, लेकिन यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें :तौकते तूफान का राजस्थान में भी असर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

007 के सभी गुर्गे जेल पहुंचे...

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 007 गैंग लंबे समय से एक्टिव थी और इसके अपराधियों ने दहशत बना रखी थी. लगातार प्रयासों के चलते पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी श्याम पूनिया व श्री राम मंजू को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. उसके बाद पुलिस ने एक-एक कर इनके कई गुर्गों को जेल पहुंचाया. राकेश चाडी इस गैंग का आखरी गुर्गा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से एक पंप एक्शन, 12 बोर गन, एक पिस्टल, 15 कारतूस, 15 किलोग्राम डोडा पोस्त व 4 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है. एक लग्जरी गाड़ी अजमेर जिले के विजयनगर से चोरी की गई सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details