जोधपुर.सेंट्रल जेल में आए दिन कैदियों के पास से मोबाइल मिलने की घटना आम हो गई है, लेकिन पुलिस इसको लेकर सख्त हो गई है. पुलिस ने जेल में मोबाइल पहुंचाने वालों तक पहुंचने की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में रातानाडा पुलिस ने 4 बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी ने बताया कि 16 नवम्बर को जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान घनश्याम, रमेश, सोनू और संदीप के पास मोबाइल मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस चारों को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले आई है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस पकड़े गए कैदियों से पूछताछ के जरिए उन लोगों तक पहुंचना चाह रही है जो इस खेल के पीछे हैं.