राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : जेल में मोबाइल पहुंचाने वालों को दबोचने की तैयारी...4 बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार - जेल में मोबाइल

जोधपुर सेंट्रल जेल से पुलिस ने चार बंदियों के पास मोबाइल मिलने के बाद उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस मोबाइल के इस खेल में शामिल सभी लोगों को पकड़ने की कोशिश में है. इसके लिए पुलिस जेल में लगातार औचक निरीक्षण भी कर रही है.

jodhpur central jail, mobile in jail
जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल

By

Published : Dec 8, 2020, 7:03 PM IST

जोधपुर.सेंट्रल जेल में आए दिन कैदियों के पास से मोबाइल मिलने की घटना आम हो गई है, लेकिन पुलिस इसको लेकर सख्त हो गई है. पुलिस ने जेल में मोबाइल पहुंचाने वालों तक पहुंचने की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में रातानाडा पुलिस ने 4 बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

जेल में मोबाइल के खेल को खत्म करने की कोशिश में पुलिस

कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी ने बताया कि 16 नवम्बर को जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान घनश्याम, रमेश, सोनू और संदीप के पास मोबाइल मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस चारों को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले आई है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस पकड़े गए कैदियों से पूछताछ के जरिए उन लोगों तक पहुंचना चाह रही है जो इस खेल के पीछे हैं.

पढ़ें:पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 'अर्जुन मार्क 1-A' अपडेटेड वर्जन का हुआ अंतिम ट्रायल, जल्द होगा भारतीय सेना में शामिल

गौरतलब है कि देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मानी जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में पिछले लंबे समय से मोबाइल पहुंचने का खेल चल रहा है. जब भी जेल में कैदियों की तलाशी ली जाती है तो उनके पास से मोबाइल मिलते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए हाल ही के दिनों में पुलिस व जेल प्रशासन ने अब औचक निरीक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है. इसके चलते आए दिन होने वाली तलाशी में मोबाइल रखने वाले कैदी पकड़े जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details