राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Loot Cases In Jodhpur: पॉश इलाके में हुई लूट का खुलासा, पूर्व कर्मचारी ने किया था षड्यंत्र ...डिलीवरी बॉय बनकर खुलवाया दरवाजा - rajasthan news in hindi

जोधपुर में पॉश इलाके में लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सामने आया कि इनमें से एक आरोपी ने डिलीवरी बॉय बनकर गेट खुलवाया था.

robbed in posh area in Jodhpur  Jodhpur hindi news
जोधपुर में पॉश इलाके में लूट

By

Published : Nov 28, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 9:58 PM IST

जोधपुर. शहर के सबसे पॉश इलाके शास्त्रीनगर के सेक्टर ए में दस नवंबर की रात लूट की वारदात हुई थी. घटना का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है. इनके साथ और भी लोग शामिल थे. जिनका भी पुलिस जल्द खुलासा करेगी.

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार जसवंत सिंह गहलोत छह महीने पहले महावीर कोठारी के कार्यालय में काम कर चूका था. इन दिनों वह डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था. उसने ही घटना के दिन स्विगी डिलीवरी बॉय बनकर दरवाजा खुलावाया था. उसने ही पूरी लूट की तैयारी कि इसके लिए कुछ लोगों को रैकी पर लगाया. जिस कार से लूट के लिए वे लोग आए थे, वह भी चोरी की थी. पुलिस ने लूट के दौरान महिला हाथ से ​उतरवाई गई दो अंगूठियां बरामद कर ली है. लूट की राशि बरामदगी के प्रयास जारी है.

जोधपुर में पॉश इलाके में लूट

डीसीपी पश्चिम दिंगत आंनद ने बताया कि घटना से पहले आरोपियों ने पूरे इलाके की रैकी की थी. ऐसे रास्तों को चूना जहां सीसीटीवी कम से कम हो. इसके लिए पुलिस ने सरकारी और निजी घरों व प्रतिष्ठानों के 150 से 200 कैमरे खंगाले. पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों के स्केच भी बनाए गए. इनमें से ही एक कैमरे में एक आरोपी की शक्ल सामने आने पर पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही. चारों आरोपी नशे के भी आदी हैं.

यह भी पढ़ें.Bikaner Police ने वाहन चोरी की 8 वारदातों का किया पर्दाफाश, चोरी के 8 वाहन बरामद

गौरतलब है कि 10 नंवबर की रात को एक सेक्टर में महावीर कोठारी के मकान में आरोपियों ने प्रवेश किया. कोठारी के पुत्र ​अर्पित से दरवाजा खुलवाया, अर्पित की पत्नी और मां के साथ मारपीट की. मां के हाथों से दो महंगी सोने की अंगूठियां उतरवाई और घर में अलमारी खुलवाकर डेढ लाख रुपए ले गए. तीन मोबाइल भी छीन कर ले गए. जिनमें दो मोबाइल घर के जूते के रैक में रख दिए. जबकि एक कुछ दूर पर फेंक दिया. मामले में पुलिस ने झालामंड निवासी अनिल प्रजापत पुत्र जेठाराम प्रजापत, इस्माइल उर्फ पठान पुत्र सदीक खां, सुनील सिंह पुत्र गुमानसिंह और इसाईयों का कब्रिस्तान निवासी जसवंतसिंह गहलोत को ​बापर्दा गिरफ्तार किया है.

शहर के आस पास ही काटी फरारी, 15 किमी के कैमरे देखे

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी गलियों से होते हुए ग्रामीण इलाकों में भाग गए. गिरफ्तार में तीन जने झालामंड क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उनको पूरे इलाके की जानकारी थी. इनके और भी साथी है. जिनकी पड़ताल की जा रही है. जिनके साथ फरारी काटी. आदतन नशा करते हैं. ​कुड़ी भगतासनी के अलावा लूणी क्षेत्र में इनके रूकने की जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें.Barmer News :102 ग्राम सोना लेकर फरार होने वाले दो चोर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

बैंक लूट भी खुलना बाकी

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में नवंबर के शुररूआती दिनों में ताबड़तोड़ तीन लूट की वारदतें हुई थी. इनमें दो वारदात जिला पश्चिम में हुई थी. इनमें एटीएम लूट और शास्त्रीनगर लूट का खुलासा हो चुका है. जबकि जिला पूर्व के करवड़ क्षेत्र में बैंक लूट की वारदात अभी नहीं खुली है.

Last Updated : Nov 28, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details