राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नशीले पदार्थ की तस्करी में बेटे की कोर्ट में थी पेशी, बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया - एनडीपीएस

जोधपुर में दो साल से फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने उस समय दबोच लिया, जब वह कोर्ट में अपने बेटे से मिलने आया. दरअसल, बाप और बेटे मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे. बेटे की कोर्ट में पेशी थी, वहीं बाप उससे मिलने आया था, जो साल 2019 से फरार चल रहा था.

jodhpur news  police arrested father  police arrested father who came to meet his son  बेटे से कोर्ट में मिलने आया बाप  मादक पदार्थ की तस्करी  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  Crime in Jodhpur  Jodhpur News  Drug smuggling
बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया

By

Published : Mar 10, 2021, 9:58 PM IST

जोधपुर.बनाड़ पुलिस ने मादक तस्करी के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक मुजरिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. खास बात यह है कि मुजरिम को न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया गया है, जब वह अपने बेटे की पेशी के दौरान उससे मिलने आया था. पुलिस को सूचना मिलने पर उसे दबोच लिया गया. अब बनाड़ पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है, उस पर डोडा पोस्त का आरोप लगा है. मामले में दो साल पहले आरोपी का बेटा और दो अन्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे.

बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया, मूलत: पीपाड़ शहर के खोखरिया हाल बासनी सरस्वती नगर निवासी भंवरलाल विश्रोई पुत्र धन्नाराम विश्रोई साल 2019 से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार चला आ रहा था. इसके कोर्ट परिसर में एनडीपीएस मामलात की कोर्ट में अपने बेटे से मिलने आने की सूचना मिली. उसके बेटे की कोर्ट में पेशी थी. सूचना पर बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा मय जाब्ते के साथ वहां पहुंचे और भंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग में शामिल 15 बदमाश गिरफ्तार

थानाधिकारी खोजा ने बताया, भंवरलाल विश्रोई साल 2019 से फरार चला आ रहा था. उस पर डोडा पोस्त तस्करी का आरोप लगा था. पूर्व में भी पिता-पुत्र मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं. आज यानी बुधवार को उसके बेटे रोहित की पेशी थी. वह भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है. भंवर लाल उससे मिलने के लिए आया था. पुलिस भंवरलाल से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details