राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एसओजी की कार्रवाई, राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहा एक अन्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार - राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड मामला

राजस्थान एसओजी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में फरार चल रहा एक अन्य आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को अब आमने-सामने बैठाकर इस पूरे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2020, 8:28 PM IST

जयपुर. चूरू के राजगढ़ थाना क्षेत्र में 22 मई को शराब बेचने को लेकर विवाद में की गई राजेंद्र गढ़वाल की हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे एक अन्य बदमाश को राजस्थान एसओजी द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने के बाद चूरू लाया गया है. जहां पर एसओजी टीम द्वारा उससे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार राजस्थान एसओजी द्वारा राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में फरार चल रहे संदीप उर्फ पतंगा नामक बदमाश को हरियाणा के ग्राम भेरिया से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए संदीप उर्फ पतंगा से प्रकरण में शामिल अन्य लोगों के संभावित ठिकानों और घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. एसओजी द्वारा राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनिल शर्मा को 2 दिन पूर्व हरियाणा से ही गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें.कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स

जिसके बाद अनिल शर्मा से हुई पूछताछ के दौरान संदीप उर्फ पतंगा का नाम सामने आया था. जिसपर आज यानी गुरुवार को उसे भी हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को अब आमने-सामने बैठाकर इस पूरे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जाएगी. वहीं पूछताछ के दौरान जिन अन्य बदमाशों के नाम सामने आए हैं, उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास एसओजी द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details