जयपुर. चूरू के राजगढ़ थाना क्षेत्र में 22 मई को शराब बेचने को लेकर विवाद में की गई राजेंद्र गढ़वाल की हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे एक अन्य बदमाश को राजस्थान एसओजी द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने के बाद चूरू लाया गया है. जहां पर एसओजी टीम द्वारा उससे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान एसओजी द्वारा राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड में फरार चल रहे संदीप उर्फ पतंगा नामक बदमाश को हरियाणा के ग्राम भेरिया से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए संदीप उर्फ पतंगा से प्रकरण में शामिल अन्य लोगों के संभावित ठिकानों और घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. एसओजी द्वारा राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनिल शर्मा को 2 दिन पूर्व हरियाणा से ही गिरफ्तार किया गया था.