राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा... - police news in jodhpur

जोधपुर की राजीव गांधी थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2020, 4:04 PM IST

जोधपुर.शहर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ और रोकथाम हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत जोधपुर की राजीव गांधी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

जिसमें पुलिस की ओर से एक युवक को अवैध हथियार पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

राजीव गांधी थाना अधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को पुलिस थाने पर सूचना मिली की राजीव गांधी थाना क्षेत्र के पोपावास फाटा पर एक युवक के पास हथियार हो सकता है. जिसपर थानाधिकारी सहित टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली. इसके बाद पुलिस को उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

पढ़ें:पुलिस अधिकारी के नाम से आ रहा मैसेज तो हो जाएं सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार

जिसके बाद पुलिस ने उसको आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार के साथ सलोड़ी निवासी हरिश जाणी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा. साथ ही अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details