जोधपुर. जिला पुलिस ने अलग अलग इलाकों में हथकढ़ शराब बनाने वालों और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की. बासनी में आबकारी पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए शराब बरामद की गई. देवनगर थाना पुलिस ने मसुरिया नट बस्ती में कार्रवाई करते हुए कई वॉश नष्ट करवाई. इसके अलावा शराब बनाने में काम आने वाली सामग्री नष्ट की.
यहां शांति भंग के आरोप में 4 जनों को गिरफ्तार किया गया. एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान ढाई सौ लीटर वाश नष्ट किया है. इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अपने इलाके अवैध शराब की बिक्री व बनाने वाले इलाकों में सर्च अभियान चलाया. शाम को आबकारी पुलिस के साथ मिलकर बासनी थाना के तनावडा में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया और देशी शराब के सैंकडों पव्वे, अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.