राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के विरुद्ध पुलिस और आबकारी विभाग ने चलाया सर्च अभियान - Jodhpur handcuff liquor action

जोधपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ सर्च अभियान चलाया है. भरतपुर दुखांतिका के बाद पूरे प्रदेश में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जोधपुर में हुई कार्रवाई में 250 लीटर वाश नष्ट करवाई गई. 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जोधपुर पुलिस आबकारी विभाग कार्रवाई,  भरतपुर शराब दुखांतिका जोधपुर कार्रवाई,  Bharatpur Liquor Dukhantika Jodhpur Action,  Jodhpur Police Excise Department Action,  Jodhpur handcuff liquor action  Jodhpur illegal liquor action
जोधपुर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 16, 2021, 9:20 PM IST

जोधपुर. जिला पुलिस ने अलग अलग इलाकों में हथकढ़ शराब बनाने वालों और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की. बासनी में आबकारी पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए शराब बरामद की गई. देवनगर थाना पुलिस ने मसुरिया नट बस्ती में कार्रवाई करते हुए कई वॉश नष्ट करवाई. इसके अलावा शराब बनाने में काम आने वाली सामग्री नष्ट की.

जोधपुर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई

यहां शांति भंग के आरोप में 4 जनों को गिरफ्तार किया गया. एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान ढाई सौ लीटर वाश नष्ट किया है. इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अपने इलाके अवैध शराब की बिक्री व बनाने वाले इलाकों में सर्च अभियान चलाया. शाम को आबकारी पुलिस के साथ मिलकर बासनी थाना के तनावडा में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया और देशी शराब के सैंकडों पव्वे, अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

पढें- बारां: छबड़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 17 हजार लीटर अवैध वाश नष्ट

इस अभियान में आबकारी के प्रहराधिकारी नितिन दवे, बासनी थाना पुलिस और अन्य अधिकारी शामिल रहे. पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details