जोधपुर.शहर को नशा और अपराध मुक्त बनाने के लिए जोधपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. शहर में बढ़ रहे अपराधों को मद्देनजर अपराधियों पर अंकुश लगाने और नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने ऑपरेशन क्रैक डाउन शुरू किया है.
ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत डीसीपी ने जोधपुर शहर को नशा मुक्त करने की बात कही थी. जिसको लेकर बुधवार को पहली बार प्रतापनगर थाना में डीसीपी ने क्षेत्र के नामजद नशेड़ियों और उनके परिजनों को बुला कर बैठक ली. इस बैठक में शहर के जाने-माने साइकेट्रिक डॉक्टर और नशा छुड़ाने वाले डॉक्टरों ने नशे के आदी लोगों की कॉउंसिलिंग की, और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया. इस बैठक में 7 लोगों की कॉउंसिलिंग की गई.
नशे में वारदातों को देते है अंजाम
डीसीपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि नशे के आदी युवक ही क्राइम की वारदातों को अंजाम देते हैं. जिससे अपराध में बढ़ोतरी होती है. शहर में होने वाली छोटी मोटी चोरियां या छीना-झपटी नशीली पदार्थों की ही देन है. साथ ही इससे इनकी गैर कानूनी बिक्री भी बढ़ती है. यहां तक कि युवकों की आपराधिक सलिप्तता भी बढ़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन क्रैकडाउन शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत प्रताप नगर थाने में नशेड़ी युवकों की काउंसलिंग की गई. उन्हें बताया गया कि वे लोग नशे से किस तरह दूर रहें और किस तरह से नशा छोड़े उस बारे में जानकारी दी गई.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर के कलाकार तेल चित्र से शहीदों को देते है श्रदांजलि
परिजनों के आंखों में आए आंसू
इस बातचीत के दौरान डीसीपी और डॉक्टरों ने नशेड़ियों के परिजनों से भी बातचीत की और उनसे कारणों को जानने की कोशिश की. जिसमें परिजनों ने बताया कि दोस्ती-यारी या मौज मस्ती में उनके बच्चों ने नशा शुरू किया था. लेकिन धीरे-धीरे ये बढ़ता गया और आज परिस्थितियां बदतर है. परिजनों ने बताया कि स्मैक का नशा करने के बाद नशेड़ी युवक घर पर आकर लड़ाई झगड़ा करते हैं और मारपीट करते है. ये बताते हुए उनकी आंखे भर आई.