जोधपुर. पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, मंगलवार को जोधपुर पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनाती के साथ सख्ती दिखाई तो लोगों की आवाजाही भी कम हो गई. हालांकि इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले, लेकिन हर चौराहे पर उनसे कारण पूछा जा रहा था. इसके चलते लोगों को वापस घर भी भेज दिया गया.
ईटीवी भारत की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जाकर लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही का रियलिटी चेक किया. शहर के प्रमुख चौराहों पर सभी जगह पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं, जो लगातार प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को आगे जाने का कारण पूछ रहे थे. संतोषप्रद जवाब नहीं देने वाले को वापस भी भेज दिया गया.