जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ और अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जनवरी माह से अब तक जोधपुर की ईस्ट और वेस्ट पुलिस 50 से अधिक अवैध हथियारों की बरामदगी कर चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर के सरदारपुरा थाना पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 10 अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है .
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 5 मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बरामद किए गए हथियारों में से 5 पिस्टल और 5 देसी कट्टे हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हथियार सप्लाई का काम करते हैं. सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि बालेसर का रहने वाला युवक राकेश शौक मौज के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करता है. साथ ही राकेश बदमाशों से संपर्क में रहता है. साथ ही राकेश सियाग गुजरात और मध्यप्रदेश के बॉर्डर इलाकों से अवैध हथियार बनाने वालों के संपर्क में है. वह वहां से हथियार लाकर जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में बेचता है.