राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: अवैध कैसीनो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 गिरफ्तार...32 हजार समेत 7 कंप्यूटर जब्त

जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस अवैध कैसिनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 32,240 रुपए और 7 कंप्यूटर भी पुलिस ने जब्त किए हैं.

Jodhpur Illegal Casino News, अपराध न्यूज जोधपुर
अवैध कैसीनो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Sep 3, 2020, 10:45 PM IST

जोधपुर.शहर में बढ़ रहे अवैध कैसीनो के कारोबार के बीच पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की ओर से अवैध जुआ घर और कैसिनो के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सभी थाना अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, अवैध कैसीनो पर छापेमारी की और मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने मौके से 32240 रूपए के साथ 7 कंप्यूटर सिस्टम को भी जब्त किया है.

एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा के अनुसार सूचना मिली कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अवैध कैसीनो का संचालन किया जा रहा है जिस पर थानाधिकारी अमित सिहाग कांस्टेबल महेंद्र चौधरी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से चल रहे हैं कि केसीनों के खिलाफ कार्यवाही की.

पढ़ें-सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने वाला जोधपुर से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस ने मामले में अवैध रूप से कैसिनो चला रहे कैसिनो संचालक साजिद सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details