जोधपुर.पति द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर हरकत में आई. डेगाना थाना पुलिस ने पत्नी को बंधक मुक्त करवाते हुए रिपोर्ट पेश की है. डेगाना निवासी रनवीर पालिया की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट के वकील रजाक के हैदर और पंकज एस चौधरी ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पेश कर बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ विवाह रचाने बाबत इकरारनामा किया है. इसमें दोनों ने अपनी मर्जी से पति-पत्नी के रूप में जीवन-जीने का वचन दिया है.
उन्होंने बताया कि पत्नी के परिवारजन इससे खुश नहीं हैं. इसलिए पीहर पक्ष द्वारा धमकी देकर उसको जबरन बंधक बना लिया गया है. बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पेश करने पर हरकत में आई डेगाना थाना पुलिस ने पत्नी को बंधक मुक्त करवाया. इस पर पत्नी ने याचिकाकर्ता के साथ ही जाने की इच्छा जताई.