राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग बच्चे के अपहरण का 12 घंटे में खुलासा, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से रविवार को एक सराहनीय कार्य किया गया. दरअसल, सुबह के समय एक नाबालिग को एक शराबी ने अगवा कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर ही दस्तयाब कर लिया और साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
अपहरण हुए बच्चे को पुलिस ने किया दस्तयाब

By

Published : Jan 26, 2020, 11:46 PM IST

जोधपुर. जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में रविवार को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला, जहां नाबालिग बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस ने बच्चे को सही सलामत उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही नाबालिग के सही सलामत मिलने के मिलने पर पुलिसकर्मियों और बच्चे के परिजनों की ओर से थाने में ही केक काटकर खुशियां मनाई गई.

अपहरण हुए बच्चे को पुलिस ने किया दस्तयाब

बता दें कि ये मामला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र का है, जहां अणदाराम स्कूल के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक महिला के नाबालिग बच्चे का रविवार दोपहर को अपहरण कर लिया गया. उस वक्त महिला अपने दूसरे बच्चे को सुला रही थी.

पढ़ें- जोधपुरः गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 126 युवाओं ने किया रक्तदान

इस दौरान जैसे ही नाबालिक के मां को ये बात पता चली, तुरन्त उसने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसीपी नीरज शर्मा, थानाधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित सहित कई स्टाफ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें साफ तौर दिखाई दे रहा था कि एक युवक 2 साल के नाबालिग को उठाकर ले गया है.

इसके बाद जब पुलिस इस अज्ञात युवक के बारे में जांच की तो पता चला कि इसका नाम गणपत है, जो ओसियां का निवासी है, जो कि 21 सेक्टर के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहता है और मजदूरी का काम करता है. दरअसल गणपत एक शराबी है और शराब के लिए ही उसने बच्चे का अपहरण किया था.

वहीं, पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर 12 घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि उसने बच्चे को उठाकर डाली बाई मंदिर इलाके क्षेत्र में सुनसान जगह पर छोड़ दिया, जिस पर पुलिस गणपत के साथ गई और सही सलामत नाबालिक को पुलिस दस्तयाब कर लिया.

पढ़ें- जोधपुर: गणतंत्र दिवस पर भोपालगढ़ थानाधिकारी को सम्मानित करने पर विधायक पुखराज को एतराज

वहीं, देव नगर थानाधिकारी सत्य प्रकाश विश्नोई का जन्मदिन होने के चलते दो केक मंगाए गए और केक काटकर इस दोहरी खुशी को एक-दूसरे से साझा किया गया. जोधपुर पुलिस की ओर से की गई यह कार्रवाई लोगों में एक सकारात्मक संदेश पहुंचाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details