जोधपुर. जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में रविवार को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला, जहां नाबालिग बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस ने बच्चे को सही सलामत उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही नाबालिग के सही सलामत मिलने के मिलने पर पुलिसकर्मियों और बच्चे के परिजनों की ओर से थाने में ही केक काटकर खुशियां मनाई गई.
बता दें कि ये मामला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र का है, जहां अणदाराम स्कूल के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक महिला के नाबालिग बच्चे का रविवार दोपहर को अपहरण कर लिया गया. उस वक्त महिला अपने दूसरे बच्चे को सुला रही थी.
पढ़ें- जोधपुरः गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 126 युवाओं ने किया रक्तदान
इस दौरान जैसे ही नाबालिक के मां को ये बात पता चली, तुरन्त उसने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसीपी नीरज शर्मा, थानाधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित सहित कई स्टाफ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें साफ तौर दिखाई दे रहा था कि एक युवक 2 साल के नाबालिग को उठाकर ले गया है.