जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी मोहन कंवर चम्पावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर बात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत को धीरज बंधाया. भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से फोन पर बातचीत कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और शेखावत को ढांढस बंधाया.