राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृशोक : प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात कर जताई संवेदना - Gajendra Singh Shekhawat PM Modi Phone

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे बात की और गहरा शोक प्रकट किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीशन पूनिया ने शेखावत को धीरज बंधाया.

गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृशोक
गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृशोक

By

Published : Oct 12, 2021, 5:11 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी मोहन कंवर चम्पावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर बात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत को धीरज बंधाया. भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से फोन पर बातचीत कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और शेखावत को ढांढस बंधाया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर केंद्रीय मंत्री शेखावत से बातचीत की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां मंगलवार को शेखावत के निवास स्थान पर पहुंचे और मोहन कंवर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें- मोहन कंवर की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, मंत्री शेखावत ने दी मां को मुखाग्नि

इसके अलावा पूर्व मंत्री पीपी चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्याक्ष माधाराम चौधरी, प्रसन्न मेहता, नगरनिगम के उपायुक्त अरूण पुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग निवास स्थान पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री शेखावत की माताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details