जोधपुर.जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को बृहस्पति भवन में आयोजित हुई. बैठक अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर शपथ ग्रहण के साथ प्रारंभ हुई. इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकगण भी मौजूद रहे.
पढ़ें:16वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास, सेनाओं ने मिलकर आंतकी ठिकानों को किया तबाह
कुलपति की ओर से शपथपत्र में कहा गया कि "मैं अपने आपको संकल्पबद्ध करता हूं कि मैं अपनी सम्पूर्ण निष्ठा व कर्व्यपरायणता से मातृभाषा राजस्थानी व संस्कृति के सर्वांगीण विकास व संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा इसके व्यापक प्रचार व उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास में भागीदार बनूंगा. मातृभाषा और संस्कृति बचेगी तो हमारी पहचान और संस्कार बचेंगे। इस हेतु मैं सजग सतर्क एवं समर्पित रहूंगा."
यूनेस्को ने हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है, ताकि मातृभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जा सकें. इन्हीं निर्देशों की पालना में तथा राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशों की पालना में जेएनवीयू के कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने मातृभाषा संकल्प पत्र का वाचन किया. इसी कड़ी में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के उपलक्ष्य में जेएनवीयू की ओर से राजस्थानी भाषा को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.